निश्चय टाइम्स, लखनऊ। योगी सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना (‘ओ’ लेवल एवं ‘सी0सी0सी0’) के द्वितीय चरण हेतु समय-सारिणी जारी कर दी गई है। यह योजना उन प्रतिभागियों के लिए है जो इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण हों तथा जिनके माता-पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय अधिकतम 1 लाख रुपए हो।
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (NIELIT) से मान्यता प्राप्त ऐसी संस्थाओं का चयन वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किया जा चुका है। इन संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 20 नवम्बर 2025 से 01 दिसम्बर 2025 तक विभागीय पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। योगी सरकार द्वारा OBC युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर एवं रोजगारोन्मुख बनाने का यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों के जनपद-स्तरीय चयन के उपरांत 12 दिसम्बर 2025 से पूरे प्रदेश में एक साथ प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ कराए जाएंगे। सभी प्रक्रियाएं पूर्णतः ऑनलाइन एवं पारदर्शी होंगी, जिससे पात्र युवाओं को बिना किसी बाधा के लाभ मिल सके।
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण की प्रमुख कार्यवाही एवं समय-सारिणी के अंतर्गत 20 नवम्बर से 01 दिसंबर 2025 तक प्रशिक्षणार्थी ‘ओ-लेवल’ एवं ‘सीसीसी’ प्रशिक्षण हेतु आवेदन करेंगे तथा हार्ड कॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे। 02 दिसंबर से 06 दिसंबर 2025 तक आय, जाति, शैक्षिक अभिलेखों सहित सभी दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन कर पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 07 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची को डिजिटली लॉक किया जाएगा, प्रतीक्षा सूची तैयार होगी तथा संस्थाओं द्वारा नीलिट में रजिस्ट्रेशन कराते हुए प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 12 दिसंबर 2025 से प्रदेशभर में चयनित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण एक साथ संचालित किया जाएगा। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अन्य पिछड़े वर्ग के सभी पात्र युवाओं से अपील की कि वे विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in अथवा obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से निर्धारित तिथियों में आवेदन अवश्य करें और योगी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।





