अष्टमी पर बलरामपुर पहुंचे योगी, किए मां पाटेश्वरी के दर्शन

बलरामपुर में वासंतिक नवरात्र अष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी ने किए मां पाटेश्वरी के दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन वासंतिक नवरात्र की अष्टमी के शुभ अवसर पर मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ में दर्शन-पूजन किया। विधि-विधान से मां दुर्गा की आराधना के बाद सीएम योगी ने मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में जाकर गायों को गुड़ और हरा चारा अपने हाथों से खिलाया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को टॉफी और चॉकलेट भी बांटी, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि 5 और 6 अप्रैल को अष्टमी व रामनवमी के अवसर पर सभी प्रमुख शक्तिपीठों और मंदिरों में अखंड रामचरितमानस पाठ आयोजित किया जाए। इसके लिए भजन मंडलियों को शामिल किया जाएगा और उन्हें ₹5000 मानदेय भी दिया जाएगा।

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही महिला सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रचार हेतु विशेष अभियान चलाए जाएंगे। श्रीरामनवमी के दिन, श्रीरामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या में सूर्य तिलक के साथ अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति होगी।
मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम बलरामपुर पहुंचे थे और देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए थे। इस अवसर पर मंडलायुक्त शशि भूषण लाल, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


