उत्तर प्रदेश

मठ पहुंचे योगी, संत रविदास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

लखनऊ: संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर रोड स्थित रविदास मठ पहुंचकर संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ने आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लिया और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास के संदेशों को याद करते हुए समाज में समानता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने समाज के हर वर्ग को संत रविदास की शिक्षाओं से प्रेरित होकर समाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा नेता नीरज सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल और पार्टी के अन्य गणमान्य नेताओं ने भी संत रविदास को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस विशेष अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी मौजूद रहे, जिनमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नीरज सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, महानगर अध्यक्ष भाजपा आनंद द्विवेदी, एमएलसी लाल प्रसाद निर्मल, जिलाध्यक्ष भाजपा विनय प्रताप सिंह, और विधायक नीरज बोरा प्रमुख थे।

संत रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष राम खेलावन, उपाध्यक्ष जिया लाल, महामंत्री संतोष कुमार, सचिव बसंत लाल और अन्य समिति सदस्य जैसे राकेश, चंद्र शेखर, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, परविंदर सिंह, संदीप पाल, और सचिन वैश्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

इस अवसर पर संत रविदास के विचारों और उनके योगदान को सराहा गया, और उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली गई।

Related Articles

Back to top button