[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

निश्चय टाइम्स देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे तक भारी बारिश की आशंका जताई है। पिछले बीस घंटे से लगातार बारिश के चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में जल भराव, सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित होने की स्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। तेज गति से हवा चलने की वजह से जगह -जगह बिजली के पोल व तार गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हुई है।।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए खुद सड़कों पर उतरकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव वाले स्थानों पर तत्काल पानी की निकासी और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के निर्देश दिए हैं।


वही देवरिया के सलेमपुर उपनगर में शनिवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पीयूष शर्मा (19) पुत्र हरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो भरौली वार्ड का निवासी था। पीयूष अपने घर की खिड़की पर बैठकर मोबाइल चला रहा था, तभी अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। आनन – फानन में परिजन उसे सीएचसी सलेमपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सलेमपुर उप नगर में हुई इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया हैऔर परिवार में मातम छाया हुआ है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com