लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के युवा सर्जनों ने देश की प्रतिष्ठित AIIMS MCh प्रवेश परीक्षा 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय और पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित इस सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा में केजीएमयू के चार रेजीडेंट डॉक्टरों ने टॉप-10 में जगह बनाते हुए पहला, दूसरा, तीसरा और सातवां स्थान हासिल किया है।
ट्रॉमा सर्जरी विभाग की डॉक्टर आकांक्षा ने ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर में देशभर में प्रथम रैंक हासिल की है, जो किसी भी युवा चिकित्सक के लिए गौरव का विषय है। वहीं, जनरल सर्जरी विभाग की सीनियर रेजीडेंट डॉ. आयुषी राज ने एंडोक्राइन सर्जरी की परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, डॉ. विशाल ने ट्रॉमा सर्जरी एंड क्रिटिकल केयर में तीसरा स्थान, जबकि डॉ. अमन ने सातवां स्थान प्राप्त कर संस्थान की श्रेष्ठता को और मजबूत किया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस अद्भुत सफलता को केजीएमयू की कठोर प्रशिक्षण व्यवस्था, उत्कृष्ट शैक्षणिक अनुशासन, और मेंटरशिप की मजबूत परंपरा का परिणाम बताया है। कुलपति ने कहा, “यह पूरे केजीएमयू परिवार के लिए गर्व का क्षण है। यह सफलता आने वाले चिकित्सकों को प्रेरणा देने का काम करेगी और केजीएमयू को भारत में सुपरस्पेशियलिटी प्रशिक्षण का शीर्ष केंद्र बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.