फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बनकर यूट्यूबर ने रचाया निकाह

निश्चय टाइम्स, बरेली। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक यूट्यूबर ने खुद को फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बताकर गांव की ही एक युवती से निकाह कर लिया। जब उसकी सच्चाई उजागर हुई और दहेज की मांग बढ़ने लगी, तब पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
हाफिजगंज निवासी शहजाद अहमद नाम का यह युवक यूट्यूब पर एक्टिव है। वह अक्सर वीडियो बनाते वक्त खुद को कस्टम इंस्पेक्टर की वर्दी में दिखाता और गांव वालों के बीच यही दावा करता कि वह सीजीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर है। धीरे-धीरे गांव वाले भी उसके झांसे में आ गए। इसी दौरान उसने गांव की युवती इकरा से निकाह कर लिया।
निकाह के बाद शुरू हुआ इकरा पर दहेज का दबाव। आरोपी शहजाद और उसकी मां शहनाज लगातार इकरा से दहेज में पैसे और सामान की मांग करने लगे। पीड़िता ने बताया कि जब शहजाद लगातार दो महीने तक ड्यूटी पर नहीं गया, तो उसके भाई को संदेह हुआ और मामले की तहकीकात शुरू की। इसी बीच शहजाद ने इकरा को तीन तलाक देने की धमकी देकर घर से निकाल दिया।
इकरा ने साहस दिखाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, जिसके बाद बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने शहजाद को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके पास मौजूद कस्टम इंस्पेक्टर की वर्दी और वीडियो शूटिंग में इस्तेमाल किए गए अन्य सामान की तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। यह मामला सिर्फ एक धोखाधड़ी नहीं, बल्कि युवतियों के भरोसे के साथ खिलवाड़ और सामाजिक छलावे का उदाहरण है।


