इंडियास्पेशल रिपोर्ट

जाकिर हुसैन : जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें और उनकी शानदार यात्रा

भारत के महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। 73 वर्षीय जाकिर साहब को रविवार रात रक्तचाप की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। जाकिर हुसैन भारतीय संगीत के एक ऐसे सितारे थे जिन्होंने तबले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आइए, उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प और अनसुने किस्से जानते हैं।
1. क्रिकेटर बनने का सपना
जाकिर हुसैन ने बचपन में क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। हालांकि, उनके पिता और गुरु उस्ताद अल्ला रक्खा कुरैशी चाहते थे कि उनका बेटा तबला वादन में ही अपना करियर बनाए। एक बार क्रिकेट खेलते हुए उनकी उंगली टूट गई, जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने से मना कर दिया।
2. ‘मुगल-ए-आजम’ में युवा सलीम बनने का मौका
जाकिर हुसैन ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें फिल्म मुगल-ए-आजम में युवा सलीम का रोल ऑफर हुआ था। उनके पिता और मशहूर निर्देशक के. आसिफ अच्छे दोस्त थे। लेकिन जब यह बात जाकिर के पिता को पता चली, तो उन्होंने इसे सख्ती से मना कर दिया और कहा, “जाकिर को तबला बजाना है, अभिनेता नहीं बनना।”
3. पहली परफॉर्मेंस और 100 रुपए का तोहफा
सात साल की उम्र में जाकिर हुसैन ने पहली बार मशहूर सरोद वादक उस्ताद अली अकबर खान के साथ संगत की। अपनी पहली परफॉर्मेंस में 12 साल की उम्र में उन्होंने 20 मिनट तबला बजाया और 100 रुपए कमाए। वह 100 रुपए उन्होंने आज तक संभाल कर रखे थे।
4. पत्नी का मजेदार जवाब
जाकिर हुसैन ने बताया कि एक बार इमिग्रेशन ऑफिस में उनसे पूछा गया कि पंडित रवि शंकर के बाद भारत के दूसरे टॉप म्यूजिशियन कौन हैं। उनकी पत्नी एंटोनियो मिन्नेकोला ने तुरंत जवाब दिया, “आप गूगल कर लीजिए, यही हैं।”
5. ‘उस्ताद’ शब्द से परहेज
जाकिर हुसैन को खुद को ‘उस्ताद’ कहलाना पसंद नहीं था। वह कहते थे, “मैं सिर्फ जाकिर हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके शो के आयोजकों ने टिकट बेचने के लिए उनके नाम के आगे ‘उस्ताद’ लगाना शुरू किया था, लेकिन यह उन्हें कभी पसंद नहीं आया।
62 साल की अनोखी जुगलबंदी
उस्ताद जाकिर हुसैन ने 62 वर्षों तक तबले की साधना की और भारत के शास्त्रीय संगीत को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई। उनकी विरासत हमेशा भारतीय संगीत की दुनिया में जिंदा रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button