[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » “केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने SKUAST-K दीक्षांत समारोह में भाग लिया”

“केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने SKUAST-K दीक्षांत समारोह में भाग लिया”

निश्चय टाइम्स, डेस्क। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जम्मू-कश्मीर यात्रा के दूसरे दिन शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST-K), श्रीनगर के छठे दीक्षांत समारोह में भाग लिया और विद्यार्थियों को उपाधियों से अंलकृत किया। इस समारोह में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री एवं SKUAST-K के प्रो चांसलर उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री जावेद अहमद डार, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र चौधरी, शिक्षा मंत्री सकीना मसूद, अन्य विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, प्रोफेसर, वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।इस समारोह को संबोधित करते हुए श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल से मैं श्रीनगर में हूं। यहां की हवा की शीतलता, माटी की सुगंध, यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और यहां के लोगों के प्यार ने मेरा मन मोह लिया है। जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुटमणि है। कल हमने मुख्यमंत्री जी के साथ कृषि और ग्रामीण विकास को लेकर व्यापक समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर को तीव्र विकास की गति देने पर बृहद चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प ‘विकसित भारत का निर्माण’ है। विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर और समृद्ध किसान जरूरी है, इस लक्ष्य को हम पूरा करके रहेंगे।


शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर जी, आपको याद होगा जब आप नीति आयोग की बैठक में आए थे तब वहां आपने भावुक होकर कहा था कि मैं विभिन्न मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि वह जम्मू-कश्मीर आएं और परामर्शदात्री समिति की बैठक करें। जम्मू-कश्मीर में अंदरुनी रूप से बेहतर हालात हैं, बाहरी तत्वों द्वारा गड़बड़ी की जाती है। हमने इस आमंत्रण को स्वीकार किया और कल परामर्शदात्री समिति की बैठक भी की है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मैंने कल से श्रीनगर में कई जगहों पर जाकर लोगों से मुलाकात की है। लोगों ने जो प्यार जताया वो अद्भुत है। डल झील के शिकारा चालक ने भी बड़ी विनम्रता से आगमन पर स्नेह व्यक्त किया, जिससे मैं अभिभूत हूं। इस अपार स्नेह और सम्मान के संदेश को मैं पूरे देश के साथ साझा करूंगा। विश्वविद्यालय में आकर तो मैं और अधिक प्रसन्न हूं। विश्वविद्यालय की उपलब्धियां अपार हैं, जिसके लिए मैं सभी को हृदय से बधाई देना चाहूंगा। (SKUAST-K) राज्य विश्वविद्यालयों की सूची में 5वें नंबर पर है, लेकिन मुझे विश्वास है जल्द ही यह नबंर वन के पायदान पर होगा। विश्वविद्यालय में केवल जम्मू-कश्मीर के ही विद्यार्थी नहीं हैं, बल्कि विभिन्न 30 राज्यों व केंद्र-शासित प्रदेशों के भी विद्यार्थी हैं, इसके अलावा विदेश से भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने यहां आए हैं। यह मात्र राज्य विश्वविद्यालय नहीं बल्कि राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बनने की दिशा में अग्रसर है।
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि के लिए छह सूत्रीय रणनीति बनाई है जिसमें उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन की लागत कम करना, उत्पादन के ठीक दाम सुनिश्चित करना, नुकसान की स्थिति में सही मुआवजे की व्यवस्था, कृषि का विविधिकरण, भावी पीढ़ियों के लिए धरती को सुरक्षित रखते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना शामिल हैं। इस दिशा में सभी राज्य सरकारों और केंद्र-शासित प्रदेशों से साथ मिलकर हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैँ। भारत सिर्फ भारत के लिए नहीं है, यह वह धरती है जिसने पूरी दुनिया को परिवार माना है। ‘युद्ध नहीं शांति, घृणा नहीं प्रेम’ इसी मूलमंत्र के साथ जम्मू-कश्मीर और देश को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत पहचान बनेगी। भारत दुनिया का फूड बास्केट जरूर बनेगा।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com