CID अफसर पर पत्नी की हत्या का आरोप

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह के खिलाफ पत्नी नितेश की हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट में एएसपी के माता-पिता, भाई और बहन का नाम भी शामिल है। 30 जुलाई को नितेश का शव लखनऊ पुलिस लाइन स्थित उनके आवास में फंदे से लटका मिला था। नितेश के भाई की ओर से दी गई तहरीर में साजिश के तहत हत्या का आरोप है।फिरोजाबाद के नगला करन सिंह निवासी नितेश के भाई प्रमोद कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक नितेश की शादी 30 नवंबर 2012 को मुकेश प्रताप सिंह से हुई थी। मुकेश इटावा के रहने वाले हैं। नितेश के तीन बच्चे हैं जिनमें दो जुड़वा हैं।
आरोप है कि शादी के कुछ वर्ष बाद ही मुकेश के आशियाना निवासी पूनम से करीबी संबंध हो गए थे। इस वजह से मुकेश लगातार नितेश को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते थे। आरोप है कि पूनम के बारे में शिकायत मुकेश के पिता रमेश चंद्र, मां सुधा, भाई अनुभव चंद्रा से की गई, पर उन्होंने आरोपी का ही साथ दिया। इस वजह से नितेश परेशान रहने लगी। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र के मुताबिक तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।प्रमोद के मुताबिक 29 जुलाई को मुकेश ने बहन आस्था के साथ मिलकर नितेश की पिटाई की थी। इस विवाद की वजह भी पूनम थी।
आरोपियों ने नितेश से कहा था कि या तो घर से निकल जा, या फिर कहीं मर जा..। प्रमोद को इसकी जानकारी भांजी अनन्या ने 30 जुलाई को फोन पर दी थी। अनन्या ने यह भी बताया था कि नितेश फंदे से लटकी हैं। यह सूचना मिलने के बाद प्रमोद रात में लखनऊ पुलिस लाइन पहुंचे तो नितेश का शव फर्श पर पड़ा था। वहां मुकेश के घरवाले नहीं मिले। आरोप है कि पहले भी मुकेश और उनके घरवाले नितेश से मारपीट कर चुके थे। आरोपियों ने नितेश पर तलाक का दबाव डाला और प्लानिंग के तहत उसकी हत्या कर दी।


