उत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

प्रयागराज में बस और एसयूवी की भीषण टक्कर में 10 लोगों की जान गई

प्रयागराज। प्रयागराज जिले के यमुना नगर क्षेत्र स्थित मेजा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक बस और एक एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से कुछ श्रद्धालु एसयूवी में सवार होकर महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में प्रयागराज की तरफ से आ रही एक बस से उनकी एसयूवी की भीषण टक्कर हो गई। यादव ने बताया कि इस हादसे में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों को केवल मामूली चोटें आई हैं। गौरतलब है कि बस में भी श्रद्धालु सवार थे, जो महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे। यह दुर्घटना न केवल दुखद है, बल्कि यह यातायात सुरक्षा के लिहाज से गंभीर प्रश्न भी खड़ा करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button