उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान एक भयंकर हादसा हुआ है जिसमें मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की जान चली गई है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। प्रयागराज से सिंगरौली लौट रही एक यात्री बस मऊगंज जिले के बहरा डाबर घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सीएम मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि कलेक्टर और एसपी ने मौके पर त्वरित पहुंचकर घटना का संज्ञान लिया और सभी घायल यात्रियों का इलाज मऊगंज/सीधी अस्पताल में करवाया। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्रयागराज से सिंगरौली लौट रही इस यात्री बस का दुर्घटनाग्रस्त होना पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर और एसपी ने घटना की जानकारी ली और राहत कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस दुखद घटना पर सरकार ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.