शादी के 15 दिन बाद पति की हत्या: औरैया कांड का पूरा सच

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। शादी के महज 15 दिन बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। मैनपुरी निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी 5 मार्च को फफूंद निवासी प्रगति से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिलीप की हत्या के लिए भाड़े के शूटरों को सुपारी दे दी।
प्रेमी से मिलने के लिए पति की हत्या की साजिश
10 मार्च को प्रगति चौथी की रस्म के लिए मायके गई, और 17 मार्च को उसने अपने प्रेमी अनुराग से होटल में मुलाकात की। इसी दौरान उसने पति की हत्या की योजना बनाई और शूटरों को दो लाख रुपये की सुपारी दी। 19 मार्च को शूटरों ने दिलीप पर हमला किया, सिर में गोली मारकर उसे खेत में फेंक दिया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती दिलीप की 21 मार्च को मौत हो गई।

हत्या के बाद बहा रही थी झूठे आंसू
दिलीप के परिजनों को इस घटना से गहरा सदमा लगा। संदीप (दिलीप के भाई) ने बताया कि उन्होंने अपनी साली की मर्जी से शादी करवाई थी, लेकिन प्रगति ने विश्वासघात कर दिया। शादी के दौरान मिले पैसों से ही उसने शूटरों को एडवांस में एक लाख रुपये दिए थे।
पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने प्रगति, उसके प्रेमी अनुराग और शूटर रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तमंचे, कारतूस, बाइक और मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।


