पूर्वी दिल्ली: नूरानी कपड़ा मार्केट में भीषण आग, घंटों बाद काबू

पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर क्षेत्र की गली नंबर 14 स्थित नूरानी कपड़ा मार्केट की एक दुकान में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग करीब दो बजे के आसपास लगी, जिसने कुछ ही देर में पूरी दुकान और ऊपर की चार मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि जिस गली में यह आग लगी, वहां आसपास घनी आबादी है और कई बहुमंजिला इमारतें हैं। इसी गली में सीलमपुर के विधायक चौधरी जुबैर अहमद और पार्षद शगुफ्ता चौधरी का निवास भी है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है, हालांकि सटीक वजह का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। दुकानदारों को भारी नुकसान होने की आशंका है।


