“अमेरिका में एफ-16 थंडरबर्ड्स का क्रैश

निश्चय टाइम्स, डेस्क। अमेरिका के कैलिफोर्निया रेगिस्तान में एफ-16 थंडरबर्ड्स लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। हादसे से पहले पायलट ने समय रहते विमान से बाहर निकलते हुए पैराशूट के जरिए अपनी जान बचा ली। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना ट्रेनिंग मिशन के दौरान सुबह 10.45 बजे हुई। दुर्घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान तेजी से नीचे गिरते हुए आग के गोले में बदलता दिख रहा है। पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उसकी चोटें जानलेवा नहीं हैं। अमेरिकी एयरफोर्स ने बताया कि यह F-16C Fighting Falcon विमान लास एंजिलिस से 180 मील दूर मोजावे रेगिस्तान के ट्रोना इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस क्षेत्र में पहले भी 2022 में एक Navy F/A-18E Super Hornet क्रैश हो चुका था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी। पिछले दशक में अमेरिका में ब्लू एंजेल्स और थंडरबर्ड्स के दर्जनों फाइटर जेट क्रैश हो चुके हैं। एफ-16 थंडरबर्ड्स, एफ-16 फाल्कन, एफ-22 रैप्टर और ए-10 जैसे कई विमान हादसों का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, अब अमेरिकी एयरफोर्स एफ-35 फाइटर जेट का नया बेड़ा इस्तेमाल कर रही है, जो एफ-16 का उन्नत संस्करण माना जाता है। साथ ही, एफ-47 फाइटर जेट के निर्माण पर भी डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने काम शुरू किया है।

