Breaking newsइंडियाउत्तर प्रदेशपर्यावरणलेटेस्ट न्यूज़

बहराइच में तेंदुए ने चार लोगों पर किया हमला, तीन रेफर

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में जंगल से सटे ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा बरगदहा गांव में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ ने चार लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इनमें तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर पीएचसी से सीएचसी रेफर कर दिया गया है। हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ पहुंच गया।

तेंदुआ ने सुबह नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर अचानक हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके पश्चात तेंदुआ बगल के घर के अंदर मौजूद संदीप के ऊपर भी हमला कर दिया। जिसमें संदीप भी घायल हो गया। फिर तेंदुआ शत्रुघ्न के घर के अंदर घुस गया और घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला कर दिया।

शंकर दयाल को तेंदुआ ने पटक कर हमला किया। इससे हड़कंप मच गया। मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों के द्वारा घायल लोगों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। यहां से सीएचसी रेफर कर दिया गया है। डीएफओ बी. शिव शंकर ने बताया कि तेंदुआ के हमले में लोग घायल हुए हैं। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। कांबिंग के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button