अमेरिका के हमले से बौखलाया ईरान

तेहरान/यरूशलम। अमेरिका के हालिया हमले के बाद ईरान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इज़राइल पर जोरदार जवाबी हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान ने इज़राइल के दो प्रमुख शहरों—तेल अवीव और हाइफा—पर करीब ढाई दर्जन मिसाइलें दागीं, जिससे दोनों शहरों में भारी तबाही मची है। ईरानी हमले में कई रिहायशी इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। विस्फोटों के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और सुरक्षाबलों के साथ-साथ राहत दल भी मौके पर पहुंच गए हैं।
ईरान की यह कार्रवाई अमेरिका द्वारा उसकी सैन्य चौकियों पर किए गए हमले के जवाब में बताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला पश्चिम एशिया में तनाव को और गहरा कर सकता है। इज़राइल ने फिलहाल नुकसान का विस्तृत ब्यौरा साझा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि हमले में आम नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा है। इज़राइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) अलर्ट मोड पर हैं और जवाबी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई हैं।
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस संघर्ष के और विकराल रूप लेने की आशंका है। अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक शक्तियां स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।



