महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस जारी है। महायुति गठबंधन में भाजपा को सीएम पद देने पर सहमति बन गई है, और देवेंद्र फडणवीस को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके साथ ही शिवसेना और एनसीपी गुट से एक-एक डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।
फडणवीस बन सकते हैं मुख्यमंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान के बाद सीएम पद पर सहमति बनी है। शिवसेना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को फिर से सीएम बनाने की मांग कर रही थी। शिवसेना ने बिहार मॉडल की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी भाजपा से कम सीटें जीतने के बावजूद सीएम पद मांगा था। हालांकि, अब देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस उनके साथ मौजूद थे। हालांकि, अगले सीएम के चुनाव तक एकनाथ शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।
सीएम का नाम 30 नवंबर को होगा घोषित
शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय पांडुरंग शिरसाट ने बताया कि राज्य के नए मुख्यमंत्री का ऐलान 30 नवंबर को किया जाएगा। पहले चर्चा थी कि मंगलवार तक सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है। शिवसेना ने यह भी संकेत दिया है कि अगर एकनाथ शिंदे सीएम नहीं बनते, तो वह डिप्टी सीएम का पद भी स्वीकार नहीं करेंगे और अपनी जगह पार्टी के किसी अन्य नेता को इस पद के लिए नामित कर सकते हैं।
महायुति की शानदार जीत
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 234 सीटों पर जीत दर्ज की।
- भाजपा: 132 सीटें
- शिवसेना: 57 सीटें
- एनसीपी: 41 सीटें
शपथ ग्रहण का इंतजार
राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन महायुति गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाना तय है। अब सबकी निगाहें 30 नवंबर की घोषणा पर टिकी हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.