दर्दनाक दौर से गुजर रहीं एक्ट्रेस, बोलीं- ‘हिम्मत और दुआओं से जीतूंगी ये जंग’
टेलीविज़न इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। उन्हें स्टेज 2 मैलिग्नेंट लिवर ट्यूमर यानी लिवर कैंसर का पता चला है। इस खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग स्तब्ध हैं।
दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी। वहीं दीपिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा,
“पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बेहद मुश्किल रहे हैं। पेट में तेज दर्द के बाद अस्पताल गए, वहां पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है। फिर जांच में पता चला कि यह स्टेज 2 का कैंसर है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं हिम्मत और पॉजिटिव सोच के साथ इसका सामना कर रही हूं। इंशाल्लाह, हम इससे बाहर निकलेंगे। परिवार और आप सबकी दुआएं मेरी ताकत हैं।”
कौन हैं दीपिका कक्कड़?
दीपिका कक्कड़ भारतीय टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से अपार लोकप्रियता मिली। उन्होंने बिग बॉस सीजन 12 में भी भाग लिया था और विजेता बनी थीं। फ़िल्म ‘पलटन’ में भी वह नजर आ चुकी हैं।
क्या है लिवर कैंसर?
लिवर यानी जिगर शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक है, जो पाचन से लेकर विषाक्त पदार्थों के निष्कासन तक 500 से ज्यादा कार्य करता है। जब इसमें कैंसर हो जाता है, तो यह सभी कार्य प्रभावित हो जाते हैं।
लिवर कैंसर के दो मुख्य प्रकार:
-
प्राइमरी लिवर कैंसर – यह लिवर में शुरू होता है। इसके प्रमुख प्रकार हैं:
-
हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा (HCC)
-
कोलेंजियोकार्सिनोमा (पित्त नली का कैंसर)
-
एंजियोसारकोमा (ब्लड वेसल्स से जुड़ा दुर्लभ कैंसर)
-
-
सेकेंडरी लिवर कैंसर – यह शरीर के अन्य हिस्से से लिवर में फैलता है।
लक्षण:
-
पेट में दाईं ओर सूजन या दर्द
-
वजन तेजी से घटना
-
कमजोरी या थकावट
-
उल्टी या जी मिचलाना
-
पीलिया
-
भूख की कमी
कारण:
-
हेपेटाइटिस B या C
-
शराब का अधिक सेवन
-
मोटापा और डायबिटीज
-
आनुवंशिक बीमारियां
-
फैटी लिवर
-
धूम्रपान और रसायनों का संपर्क
2024 में अनुमान है कि 3,200 से ज्यादा लोग लिवर कैंसर से प्रभावित हुए और औसत उम्र 69 साल थी। लेकिन दीपिका कक्कड़ जैसे युवा सितारों में इसका पता चलना एक बड़ा झटका है।
फैंस और शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इंडस्ट्री के तमाम साथी भी इस मुश्किल समय में दीपिका के साथ खड़े हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.