डिप्रेशन से जूझ रहे थे SUDA मैनेजर
लखनऊ के इंदिरा नगर में फांसी लगाकर दी जान
लंबे समय से मानसिक अवसाद से थे पीड़ित
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजधानी लखनऊ से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद मिश्र के बेटे और सूडा (SUDA) में प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर तैनात सुधा कांत मिश्र ने आत्महत्या कर ली। घटना इंदिरा नगर के सेक्टर बी की है, जहां उन्होंने अपने आवास पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह जब परिवार के लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर नहीं आते देखा, तो दरवाजा खटखटाया गया। कोई उत्तर न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया और अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। सुधा कांत मिश्र का शव फंदे से लटका मिला।
परिजनों और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुधा कांत मिश्र कई वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इलाज भी चल रहा था, लेकिन हाल के महीनों में उनकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई थी। वह अक्सर अकेले रहने लगे थे और भीतर ही भीतर तनाव में रहते थे। इंदिरा नगर थाने के प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में यही संकेत मिले हैं कि मानसिक अवसाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। यह खबर सुनकर परिवार, रिश्तेदारों और जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई इस असमय और दुखद अंत से स्तब्ध है।
