[the_ad id="4133"]
Home » अंतरराष्ट्रीय » डाटा गोपनीयता संबंधी चिंताओं पर दक्षिण कोरिया चीन की डीपसीक से मांगेगा जानकारी

डाटा गोपनीयता संबंधी चिंताओं पर दक्षिण कोरिया चीन की डीपसीक से मांगेगा जानकारी

सियोल। दक्षिण कोरिया के डाटा सुरक्षा प्राधिकरण ने चीन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी डीपसीक से जानकारी मांगने का फैसला किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस कंपनी के डेटा संग्रहण तरीकों को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाला ‘व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षा आयोग’ (पीआईपीसी) चीन में डीपसीक के मुख्यालय को आधिकारिक पत्र भेजेगा। इसमें कंपनी से यह पूछा जाएगा कि वह व्यक्तिगत डाटा कैसे इकट्ठा करती है और उसे किस तरह इस्तेमाल करती है।

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीआईपीसी यह भी जानना चाहता है कि डीपसीक अपने एआई मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए इन जानकारियों का उपयोग कैसे करती है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि दक्षिण कोरिया में डीपसीक के उपयोगकर्ता तेजी से बढ़ रहे हैं और उनके निजी डेटा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।

आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि यदि कंपनी की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो आगे जांच या तथ्यों की समीक्षा की जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई देशों की सरकारें और कंपनियां डीपसीक तक पहुंच को सीमित कर रही हैं, क्योंकि इसके डाटा संग्रहण नीतियों को लेकर गोपनीयता उल्लंघन की आशंका जताई जा रही है।

डीपसीक की गोपनीयता नीति के अनुसार, यह कंपनी उपयोगकर्ताओं के नाम, जन्मतिथि, ईमेल, फोन नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारियां एकत्र करती है। इसके अलावा, यह कीबोर्ड इनपुट पैटर्न, ऑडियो डेटा, अपलोड की गई फाइलें और चैट हिस्ट्री भी स्टोर करती है। कंपनी अपनी नीति के तहत इन जानकारियों को सरकारी एजेंसियों के साथ साझा करने का अधिकार रखती है।

इस बीच, शुक्रवार को दक्षिण कोरियाई शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। चीनी एआई स्टार्टअप डीपसीक से जुड़ी चिंताओं के कारण टेक्नोलॉजी शेयरों में तेज गिरावट आई। कोरियाई मुद्रा ‘वॉन’ की कीमत भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुई। विदेशी निवेशकों ने 1.2 ट्रिलियन वॉन के शेयर बेच दिए, जबकि घरेलू निवेशकों और संस्थानों ने 1.16 ट्रिलियन वॉन के शेयर खरीदे।

Admin Desk
Author: Admin Desk

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com