सुल्तानपुर: मामूली कहासुनी में मौसेरे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या, गांव में मातम और तनाव

सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मदासपुर गांव में रविवार सुबह रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई। मामूली सी कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही मौसेरे भाई की बेरहमी से कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी रजनू पुत्र जयसू हाथ में कुल्हाड़ी लिए गांव के एक बाग की ओर जा रहा था। वहीं बाग में पहले से बैठे गुलफाम पुत्र स्व. भोकन ने किसी बात पर उसे टोका। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, और अचानक रजनू ने गुस्से में आकर गुलफाम पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले इतने खतरनाक थे कि गुलफाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत, एसओ कूरेभार शारदेंदु दुबे और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रजनू का आपराधिक इतिहास है और वह एक साल पहले ही जेल से रिहा हुआ था। उस पर पूर्व में देवरिया में पुलिस टीम पर हमले का भी आरोप लग चुका है।
मृतक गुलफाम अपने पीछे पत्नी रूबी और एक साल के मासूम बेटे को छोड़ गया है। गांव में इस घटना के बाद मातम का माहौल है और तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



