प्रयागराज। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने इस अनुभव को “आध्यात्मिक और अलौकिक क्षण” करार दिया। सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने कहा, “युगों से पीढ़ियाँ ऐसे क्षण का इंतजार करती रही हैं। यह एक अनोखा समय है, जब दुनियाभर से श्रद्धालु स्वाभाविक रूप से त्रिवेणी संगम में आकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।”
सिंधिया ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा, “मैं इस दिव्य और भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनके नेतृत्व में इस आयोजन ने नया आयाम प्राप्त किया है।”
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “हमारे परिवार का प्रयागराज से ऐतिहासिक और गहरा संबंध रहा है। हमारे पूर्वज श्रीमंत महाराज ने इस क्षेत्र को मुग़ल शासन से स्वतंत्र कर यहाँ आध्यात्मिक मंदिरों का निर्माण कार्य अपने हाथों से किया था। यह हमारे लिए न केवल एक ऐतिहासिक, बल्कि एक भावनात्मक क्षण भी है।”
सिंधिया ने इस अवसर को एक श्रद्धा और गौरव का प्रतीक बताते हुए कहा कि त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी ने उनके परिवार को एक नई ऊर्जा और दिव्यता का अहसास कराया। इस आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी प्रयागराज को नई पहचान दी है।
