निश्चय टाइम्स, गोंडा। मेडिकल कालेज के लगभग दो दर्जन जूनियर रेजीडेन्ट डाक्टरों की सेवा आगामी 27 जून को समाप्त हो रही है। महाविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी उक्त आदेश से बाबू ईश्वर शरण सिंह जिला चिकित्सालय में हड़कंप मच गया है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के तरफ से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नीट परीक्षा वर्ष 2018-19 बैच के अनिवार्य सेवा बांड के अंतर्गत 96 पद के सापेक्ष 71 अभ्यर्थियों को गोंडा मेडिकल कॉलेज आवंटित किया गया है जिनको आगामी 28 जून को कार्यभार ग्रहण करना है।
उक्त आदेश के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में जो जूनियर रेजीडेन्ट अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं उनकी सेवा समाप्त की जाएगी इससे चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है।जिन चिकित्सकों की सेवा समाप्त की गई है इनमें सभी जूनियर रेजीडेन्ट हैं। प्रधानाचार्य की तरफ से निर्गत नोटिस में डाक्टर आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, दीपक सिंह, दीपक श्रीवास्तव, प्रत्यूष आनंद श्रीवास्तव, अनुराग कुमार वर्मा, प्रकाश सिंह भदौरिया, विवेक कुमार गौतम, विकास वर्मा, राजू कुमार चौरसिया, निकिता लधवानि, शाल्वि श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, ज्ञानदीप तिवारी, मोहम्मद आमिर हुसैन, डाक्टर राकेश तिवारी, अतुल कुमार मिश्रा, खालिद बिलाल, रहमतुल्ला, प्रतिभा, विश्व विजय, रूप नारायण पांडेय व डाक्टर अरुण कुमार सिंह शामिल हैं।
इन सभी डाक्टरों की सेवा 27 जून को समाप्त होगी। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जो लोग चिकित्सालय के छात्रावास में रहते हैं वे उसको खाली करते हुए उसकी लिखित सूचना वार्डन को अवश्य उपलब्ध कराएं। नये जूनियर रेजीडेन्ट डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज आवंटन के बाद उनके ज्वाइन करने कि संभावना भी जताई जा रही है। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर धनंजय श्रीकांत कोटस्थाने ने बताया कि अनिवार्य सेवा बांड के तहत 71 अभ्यर्थियों को स्थानीय मेडिकल कालेज में आवंटन मिला है जिनको आगामी 28 जून को अपना योगदान देना है। इसके मद्देनजर स्थानीय मेडिकल कालेज में सेवा दे रहे 22 जूनियर डाक्टरों को सेवा समाप्त करने कि नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जब इन डाक्टरों ने मेडिकल कालेज में ज्वाइन किया था तो उपरोक्त नियम की जानकारी दी गई थी कि आगामी बैच आने पर आप लोगों को हटा दिया जायेगा।
