“देश से बढ़कर कुछ नहीं”, आजादपुर मंडी में सेब जांची
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को आजादपुर सब्ज़ी मंडी के औचक निरीक्षण पर पहुंचीं और वहां मौजूद व्यापारियों से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने तुर्की के सेबों को लेकर खास सख्ती दिखाई और व्यापारियों से सवाल किया, “आप तुर्की का सेब तो नहीं बेच रहे हैं?” यह सवाल सिर्फ एक उत्पाद पर नहीं था, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था कि भारत के दुश्मनों से किसी भी तरह का व्यापार अब स्वीकार्य नहीं है।
“देश सबसे ऊपर है”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही व्यापार को नुकसान पहुंचे, लेकिन देशहित सर्वोपरि है। उन्होंने उन व्यापारियों का आभार जताया जिन्होंने तुर्की जैसे देशों से आयात बंद कर दिया है। रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि अगर तुर्की के सेब पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लग जाए, तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान का सवाल है।
आजादपुर मंडी में बदलाव की तैयारी
अपने दौरे के दौरान रेखा गुप्ता ने मंडी की बदहाल सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही मंडी में अटल कैंटीन शुरू की जाएगी, और सभी खाली जगहों का विकास कर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों के काम को “असंतोषजनक” बताया और मंडी के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया, जिसका काम एक हफ्ते में शुरू होगा।
स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर फोकस
मुख्यमंत्री ने किसान भवन में आरोग्य मंदिर खोलने की योजना का भी खुलासा किया, जिससे मंडी में काम करने वाले सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा मंडी में नए शौचालय, प्याऊ और ग्रीन वेस्ट मैनेजमेंट की भी व्यवस्था की जाएगी।
कपिल मिश्रा का समर्थन
वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी रेखा गुप्ता के दौरे को सराहा और कहा कि अब वेस्ट मैनेजमेंट पर जोर दिया जाएगा और “केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और लूट के धंधे को बंद किया जाएगा।”

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.