पीएम मोदी ने गृह मंत्री और उड्डयन मंत्री से की बात

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। एयर इंडिया की उड़ान AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट, 10 केबिन क्रू और 230 यात्री शामिल हैं। विमान बोइंग B787 ड्रीमलाइनर (VT-ANB) था। हादसे के तुरंत बाद इलाके में धुएं का बड़ा गुबार देखा गया और आग की लपटें भी नजर आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस, NDRF और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। DGCA के अनुसार, विमान ने दोपहर 1:38 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी और उड़ान के तुरंत बाद पायलट ने ‘Mayday’ कॉल दी थी। इसके बाद एटीसी का विमान से संपर्क टूट गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी ली और उन्हें तत्काल अहमदाबाद जाकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के अधिकारियों से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया।
एयर इंडिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और यात्रियों व उनके परिजनों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।



