गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार दोपहर एक भीषण विमान हादसे में एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई। विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के 10 सदस्यों सहित सभी की मौत की पुष्टि हो गई है। यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी AP के हवाले से सामने आई है।
बताया गया है कि बोइंग B787 विमान ने दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद विमान ने ‘मेडे’ कॉल दी थी, जिसके बाद एटीसी का संपर्क टूट गया। इसके कुछ ही मिनटों में विमान शहर के मेघाणी नगर इलाके में एक रिहायशी क्षेत्र पर गिर गया और चारों ओर धुएं का भारी गुबार उठने लगा।
हादसे के बाद दमकल विभाग, पुलिस और NDRF की कई टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन बचाव कार्य के दौरान कोई भी जीवित नहीं मिला।
सूत्रों के अनुसार, हादसे का कारण तकनीकी गड़बड़ी हो सकता है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पीड़ितों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हादसे पर दुख जताते हुए त्वरित जांच और पीड़ितों के परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.