फैसल का यह बयान राजनीतिक हलकों में बना चर्चा का विषय
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने हाल ही में एक बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें “ग्रेट लीडर” बताया। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भी प्रशंसा की और उन्हें मेहनती नेता करार दिया। फैसल का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
फैसल पटेल ने कहा कि राहुल गांधी निस्संदेह एक मेहनती और ईमानदार नेता हैं। उन्होंने यह भी माना कि कांग्रेस में कई बुद्धिमान और सक्षम नेता हैं। उन्होंने शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट जैसे नेताओं की विशेष रूप से सराहना की। उनके अनुसार, इन नेताओं को देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस भविष्य के लिए तैयार है।
हालांकि, फैसल पटेल ने कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर के मतभेद और आपसी संघर्ष उसकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं। उन्होंने इसे कांग्रेस की ‘अंदरूनी समस्या’ बताया और संकेत दिए कि जब तक ये मतभेद दूर नहीं होते, पार्टी को आगे बढ़ने में कठिनाई होगी।
फैसल के इस बयान को जहां एक ओर कांग्रेस के लिए एक चेतावनी माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने को लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं। कई राजनीतिक विश्लेषक इसे फैसल की भविष्य की राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल, फैसल पटेल ने अपने राजनीतिक रुख को स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन उनके बयान से कांग्रेस के अंदरूनी हालात एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.