इंडियाजॉब्सबिज़नेसलेटेस्ट न्यूज़शिक्षा

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग को प्रतिष्ठित स्कॉच ग्रुप द्वारा राजस्व श्रेणी में सर्वाेच्च सम्मान प्लैटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग द्वारा संचालित आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित रिटर्न स्क्रूटिनी नोटिस प्रोजेक्ट के लिए विभाग को प्रतिष्ठित स्कॉच ग्रुप द्वारा राजस्व श्रेणी में सर्वाेच्च सम्मान प्लैटिनम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड की घोषणा स्कॉच ग्रुप द्वारा शनिवार को नयी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गयी। आयुक्त राज्य कर की और से उक्त अवार्ड एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 श्री विवेक आर्य तथा जॉइंट कमिश्नर श्री प्रकाश यादव द्वारा प्राप्त किया गया। इस प्रोजेक्ट का आरम्भ पूर्व आयुक्त राज्य कर श्रीमती मिनिस्ती एस के निर्देशन में किया गया तथा वर्तमान आयुक्त राज्य कर डा. नितिन बंसल द्वारा आगे बढ़ाया गया है।

The Rise of Artificial Intelligence: Implications and Applications

 

AI तकनीक पर आधारित सिस्टम का प्रयोग

आयुक्त राज्य कर डा. नितिन बंसल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जो रिटर्न स्क्रूटिनी के लिए नवीनतम डाटा विश्लेषण और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित सिस्टम का प्रयोग कर रहा है। इस सिस्टम के प्रयोग से राज्य कर के अधिकारियों द्वारा विविध जी.एस.टी. रिटर्न में पायी गयी कमियों को समेकित करते हुए केवल एक नोटिस व्यापारी को जारी किया जाता है। व्यापारी भी बार बार नोटिस का जवाब देने की परेशानी से बच जाता है।

Artificial Intelligence needs its benefits and demerits challenges with  possibilities all you can know here | AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेस की  जरूरत, इसके फायदे-नुकसान और चुनौतियों से लेकर ...

एडिशनल कमिश्नर श्री धन्जय शुक्ला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 के रिटर्न स्क्रूटिनी से लगभग रुपये 1200 करोड़ का राजस्व जमा हो चुका है। केन्द्रीय वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी कौंसिल की बैठक में इस सिस्टम की प्रशंसा की गयी तथा अन्य राज्यों को भी इसे लागू करने के लिए प्रेरित किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य कर विभाग द्वारा अपने दो प्रोजेक्ट्स मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना तथा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम हेतु स्कॉच अवार्ड सिल्वर 2022 वित्त केटेगरी में जीता गया है। स्कॉच मूल्यांकन प्रक्रिया में जमीनी स्तर पर उक्त प्रोजेक्ट्स के प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उत्तर प्रदेश सरकार को star-of-governance स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button