उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह 14 फरवरी को अपराह्न 03 बजे से मैनपुरी एवं फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे शाम तक फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में स्थित रॉयल फार्म हाउस, रहचटी पारा मुस्तफाबाद रोड में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अगले दिन, 15 फरवरी को सुबह 09:15 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक मैनपुरी के ट्रांजिट हॉस्टल, पीडब्लूडी पुलिस लाइन के सामने जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसके पश्चात, दोपहर 01:30 बजे वे मैनपुरी के भावंत चौराहा निकट केनरा बैंक में किसनी-भावंत-मैनपुरी-औछा प्रमुख जिला मार्ग के शहरी भाग का चार लेन चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद, शाम 04:00 बजे वे फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र स्थित नरसिंह ग्लोबल एकेडमी, सोथरा रोड में आयोजित वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
अगले दिन, 16 फरवरी को फिरोजाबाद में जनसुनवाई करने के बाद, वे शाम तक लखनऊ वापस लौट जाएंगे। इस दौरे के दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय जनता से संवाद स्थापित करेंगे।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





