उत्तर प्रदेश

बेटी की शादी के बाद समधी से हुआ प्यार, पत्नी बोली- अब उसी के साथ रहूंगी, पति पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने समधी (बेटी के ससुर) के साथ घर छोड़कर चली गई। मामला दातागंज कस्बे के पास के एक गांव का है, जहां महिला ने शनिवार को थाने पहुंचकर पति पर उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए और साफ कहा कि वह अब अपने समधी के साथ ही रहेगी। महिला की बेटी की शादी 2022 में बदायूं निवासी युवक से हुई थी। तभी से महिला और समधी के बीच संबंध होने का आरोप महिला के पति ने लगाया है। उसका कहना है कि यह पहली बार नहीं है, महिला इससे पहले भी तीन बार समधी के साथ घर छोड़ चुकी है, लेकिन बच्चों की खातिर उसने हर बार पत्नी को माफ कर दिया।

पति एक ट्रक चालक है और उसका कहना है कि पत्नी के इस कदम से न केवल परिवार, बल्कि उसकी बेटी की सामाजिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ा है। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को महिला खुद कोतवाली पहुंची और बयान दिया कि उसका पति शराब पीकर मारता-पीटता है और उस पर झूठे आरोप लगाता है। इसलिए वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती। उसने स्पष्ट किया कि अब वह अपने समधी के साथ ही बदायूं में रहेगी।

महिला ने जाते समय पति के खिलाफ लिखित तहरीर भी दी है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी लोग इसे “सास-दामाद के बाद समधी-समधन की लव स्टोरी” के रूप में देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button