उत्तर प्रदेश

बकरीद के मौके पर वृद्ध मुस्लिम ने खुद की दी कुर्बानी

संजय मिश्र,

निश्चय टाइम्स देवरिया उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 60 वर्षीय वृद्ध मुस्लिम व्यक्ति ईश मोहम्मद ने शनिवार को बकरीद के मौके पर खुद को कुर्बान कर दिया। उन्होंने अपने जिला प्रशासन और ग्राम प्रधान को संबोधित एक पत्र में लिखा कि वह अल्लाह के नाम पर खुद को कुर्बान कर रहे हैं और किसी ने उनका कत्ल नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार ,ईश मोहम्मद पुत्र बरसाती अंसारी देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव के निवासी थे और चारो पहर के नमाजी थे।वह अक्सर आंबेडकर नगर के किछौछा स्थित सुल्तान सैयद मकदुम अशरफ शाह मजार पर जाते थे।बकरीद के मौके पर नमाज पढ़ने के बाद उन्होंने घर पर खुद को कुर्बान कर दिया और परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।ईश मोहम्मद ने अपने पत्र में लिखा कि इंसान बकरे को अपने बच्चे की तरह पाल-पोस कर बड़ा कर कुर्बानी देता है और वह भी जीव है, इसलिए वह अल्लाह के नाम पर खुद को कुर्बान कर रहे हैं।
घर वालों के मुताबिक नमाज अदा कर घर लौटने के बाद झोपड़ी में आराम करने चले गए।घर के सदस्य खाना खाने के लिए बुलाने गए तो चौक गए। देखा कि वे बिस्तर पर बेसुध पड़े थे।उनका गला कटा हुआ था और खून बह रहा था। आननफानन में परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।देर शाम को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ईश मोहम्मद की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button