नई दिल्ली में 26 जून 2025 को आयोजित गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह में लखनऊ के प्रसिद्ध कवि तरुण कुमार सिंह को एक विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। यूको बैंक, कानपुर अंचल में राजभाषा अधिकारी के रूप में कार्यरत श्री सिंह को इस कार्यक्रम के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) निर्माण में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस भव्य समारोह में भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने स्वयं उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। यह पुरस्कार उनके रचनात्मक योगदान और हिंदी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिचायक है।
तरुण कुमार सिंह, जिन्हें उनके साहित्यिक नाम “कविराज तरुण” से भी जाना जाता है, लोकप्रिय हिंदी साहित्यिक संस्था साहित्य संगम संस्थान के संस्थापक सदस्य और महासचिव हैं। वे आवासन और शहरी विकास मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में भी बतौर सदस्य सक्रिय हैं और वर्षों से हिंदी भाषा एवं साहित्य की सेवा कर रहे हैं।
इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्हें हिंदी जगत से शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। उनके द्वारा निर्मित प्रतीक चिन्ह को समारोह में गर्व के साथ प्रस्तुत किया गया।
यह सम्मान हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान की स्वीकृति है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





