[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » सोना की मौत, प्रेमी संग पार्टी; पिता पर आरोप लगाया गया

सोना की मौत, प्रेमी संग पार्टी; पिता पर आरोप लगाया गया

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। छह साल की सोना की हत्या पिता नहीं बल्कि उसकी मां रोशनी खान अपने प्रेमी उदित के साथ मिलकर की थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। चूंकि रोशनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बेटी सोना की हत्या उनके पति शाहरूख ने कर दी है। पुलिस पहुंची तो हत्या चंद घंटे के पहले से नहीं लग रही थी, क्योंकि शव में कीड़े पड़ने साथ बदबू आ रही थी। पुलिस ने पूरा माजरा देखते ही समझ लिया था लेकिन सबूत न होने के कारण रोशनी की दी तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं शाम को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोना की मौत हत्या की सूचना देने के 36 घंटे पहले की मिली तो सारा खेल पुलिस को समझ में आ गया और रोशनी और उसके प्रेमी उदित को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया। रोशनी ने बताया कि बेटी को मारकर पति को फंसाना चाहती थी।

पति ने कर दी बेटी की हत्या, यह सूचना रोशनी ने पुलिस को दी

जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार का है। यहां रहने वाली रोशनी ने सोमवार की देर रात तीन बजे पुलिस को सूचना दी कि उनके पति ने बेटी सोना की हत्या कर दी है। हत्या की सूचना से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया और थाना प्रभारी व एसीपी घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान फॉरेसिक टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस के सामने रोशनी ने पति पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जब शव को कब्जे में लिया तो काफी दुर्गन्ध आ रही थी, साथ ही कीड़े भी पड़ गए थे। पुलिस ने पूछताछ की तो रोशनी ने बताया कि लिव इन में वह अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ रहती हूं। पति को यह बात गवांरा नहीं था। सोमवार को यहां आया और झगड़ा करने के बाद बेटी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने सबसे पहले रोशनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शाहरूख से पूछताछ के बाद रोशनी की तरफ घूम गई पुलिस की जांच

रोशनी के दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति शाहरूख को घर से उठाकर थाने लायी। पूछताछ के दौरान शाहरूख ने बताया कि सोमवार को बेटी सोना से मिलने रोशनी के पास गया था। रोशनी ने बेटी से मिलने नहीं दिया और झगड़ा करके उसे भगा दिया। पुलिस ने उसके बताए अनुसार सीसीटीवी फुटेज से उसके लोकेशन की जांच की तो बात सहीं निकली। यही के बाद से पुलिस की शक की सुई रोशनी और उसके प्रेमी उदित की तरफ घूम गई। पुलिस ने फौरन रोशनी और उदित को गिरफ्तार कर थाने लायी। दिन भर चली पूछताछ में रोशनी बार-बार अपना बयान बदलती रही। वहीं शाम को इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। जिसमें सोना की गला दबाकर हत्या की बात निकलकर सामने आयी। साथ ही सोना के सीने, गले, नाक, मुंह पर चोट के निशान मिले। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने रोशनी और उदित से पूछताछ की तो सारा राज उगल दिया।

पति से बदला लेने के लिए अपने की खून की चढ़ा दी बलि

पुलिस की पूछताछ और पूरे दिन की छानबीन में निकलकर आया कि रोशनी पति को फंसाने के लिए बेटी को मारने की साजिश रच रही थी। चंकि रोशनी ने शाहरूख के एक फ्लैट पर कब्जा करके रह रही थी लेकिन विवाद के चलते मजबूर होकर उसे फ्लैट छोड़ा पड़ा था। चूंकि शाहरूख ने रोशनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इन्हीं सब बातों को लेकर रोशनी बदले की आग में जल रही थी। प्लान के तहत रोशनी ने रविवार को जब सोना सो गई तो उसके पेट पर चढ़ गई और गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान सोना चीखती और चिल्लाती रही। इतना ही नहीं उसके मुंह से खून भी निकल आया। इसके बाद भी जालिम मां का दिल नहीं पसीजा। बाद में दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शव के सामने बैठकर पार्टी की फिर पति शाहरुख को फंसाने के लिए पूरी कहानी रचीं।

रोशनी अपने जेठ व सास को भी भेजवा चुकी है जेल

रोशनी ने अपने जेठ सलमान, सास परवीन और दो ननदों रुखसार और रूमी के खिलाफ अलग अलग मामलों में केस दर्ज कराया था। यही नहीं, उसने गंभीर आरोप लगाते हुए सभी को जेल भिजवा दिया था। इसके बाद रोशनी ने मई माह में शाहरूख के साथ मारपीट की और उसको उसी के घर से बाहर कर दिया। रोशनी ने खंदारी बाजार स्थित शाहरूख के चौथे फ्लोर पर बने फ्लैट पर कब्जा जमा लिया और उदित के साथ उसी में रहने लगी।इसके बाद जब विवाद बढ़ा तब वहां से छोड़कर किराये के कमरे पर रहने लगी।

डांसर के नाम से मशहूर है रोशनी

बता दें कि रोशनी को लोग डांसर के नाम से भी जानते है। क्योंकि रोशनी को डांस का बहुत शौक था इसलिए क्लबों में अक्सर डॉंस करने के लिए जाया करतीं थी। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि अब साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। रोशनी और उदित ने सोना की हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया है। रोशनी ने बताया कि पति को जेल भेजवाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर यह पूरी साजिश रची थी।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com