[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » इत्र नगरी कन्नौज को बनायेंगे भारत का परफ्यूम हब – जयवीर सिंह

इत्र नगरी कन्नौज को बनायेंगे भारत का परफ्यूम हब – जयवीर सिंह

जयवीर सिंह ने कन्नौज के लिए 28 सदस्यीय फैम ट्रिप को दिखाई हरी झंडी

दल में लखनऊ के प्रतिष्ठित होटलों के प्रतिनिधि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और अग्रणी टूर ऑपरेटर सम्मिलित

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज अपने विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास से 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ से इत्र नगरी कन्नौज के लिए को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस एक दिवसीय यात्रा में देश के प्रमुख टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर, होटल व्यवसायी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विश्व की प्रख्यात कंपनियों में इत्र बनाने की विधि से हटकर जनपद कन्नौज में पारंपरिक रूप से इत्र बनाया जाता है। जिसकी सुगंध टिकाऊ एवं पर्यावरण फ्रेंडली होती है। उन्होंने शिष्टमंडल को बधाई देते हुए उनके सफल यात्रा की कामना की। इस अवसर पर विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया भी उपस्थित रहीं।
मंत्री ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रेरित किया की वे कन्नौज को एक विशिष्ट पर्यटन गंतव्य के रूप में बढ़ावा दें। उन्होंने कहा की यह मात्र यात्रा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की खुशबू और संस्कृति से साक्षात्कार का अवसर है और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की उस सोच को दर्शाता है, जिसके तहत हम प्रदेश के पारंपरिक, सांस्कृतिक एवं अनुभवात्मक स्थलों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, “मेरी अपेक्षा है कि यह यात्रा केवल इत्र की गलियों तक सीमित न रहे, बल्कि एक ऐसे दृष्टिकोण को जन्म दे, जिसमें आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ होने के नाते इस ऐतिहासिक नगर के पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने में भागीदार बनें। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि इस यात्रा के उपरांत अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करें, ताकि हम मिलकर कन्नौज को फ्रांस के ग्रास जैसी पहचान दिला सकें, जो विश्व के परफ्यूम कैपिटल के रूप में प्रसिद्ध है।”


लखनऊ से कन्नौज के लिए आयोजित की गई यह यात्रा लखनऊ के आस-पास के पर्यटन स्थलों को लोकप्रिय बनाने के लिए पर्यटन विभाग की रणनीति का हिस्सा है। ऐसे ऐतिहासिक नगरों को यात्रा कार्यक्रम में शामिल करने से पर्यटकों की रुचि बढ़ेगी और वे राजधानी के साथ-साथ अन्य गंतव्यों को भी अपनी यात्रा में जोड़ सकेंगे। इससे उनकी यात्रा की अवधि और व्यय दोनों में वृद्धि होगी। प्रतिनिधिमंडल में ताजमहल होटल, रमाडा प्लाजा, रेनेसां, क्लार्क्स अवध जैसे प्रतिष्ठित होटलों के प्रतिनिधि, टॉर्नाेस डेस्टिनेशन प्रा. लि., मुलबरी टूर प्रा. लि., ओशन ट्रैवेल्स, एसओटीसी फॉर हॉलीडेज़ जैसे अग्रणी टूर ऑपरेटर एवं प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जितेन्द्र केवलानी जैसे विशेषज्ञ सम्मिलित रहे। उल्लेखीनय है कि हाल ही में आगरा के प्रमुख होटल व्यवसायियों और टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के दल ने भी इसी रणनीति के अन्तर्गत कन्नौज भ्रमण किया था।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com