इंडियाउत्तर प्रदेशदिल्ली

जब दिल्ली की सीएम ने उठाया झाड़ू

  • ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान की हुई शुरुआत
  • रेखा गुप्ता ने झाड़ू लेकर सरकारी दफ्तर को किया साफ

दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ अभियान की शुरुआत करते हुए, दिल्ली के आईएसबीटी कश्मीरी गेट स्थित महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) कार्यालय में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और कचरे के ढेर साफ़ किए। पत्रकारों से बात करते हुए, दिल्ली की मुख्यमंत्री ने दिल्ली में व्यवस्था सुधारने का दावा करने, लेकिन ऐसा न करने पर पिछली आप सरकार की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि मुझे इतना दर्द हो रहा है कि मैं आपको बता नहीं सकती। ये वो कार्यालय हैं जो दिल्ली की व्यवस्था सुधारने का दावा करते हैं। पिछली सरकारों की हालत देखते हुए, इन परिस्थितियों में, हमारे अधिकारी किसी का भला कैसे कर सकते हैं… पानी टपक रहा है। रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि इस इमारत में 2021 में आग लग गई, जबकि इस इमारत की न तो मरम्मत हुई थी और न ही इसकी सफाई। क्या इन अधिकारियों को यहाँ अपनी जान गँवाने के लिए रखा गया है? महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय का अपना पहला दौरा बताते हुए उन्होंने कहा, “मैं पहली बार यहाँ आई हूँ, लेकिन ऐसी महत्वपूर्ण समितियों/विभागों की दयनीय स्थिति देखकर बहुत दुःख हुआ, जहाँ कागज़ात रखने के लिए न अलमारी है, न कुर्सी, और पता नहीं कब पंखा ऊपर से गिर जाए। सफ़ाई के आदेश एक ऐसी चीज़ है जो हम कर सकते हैं। अगर सब लोग इसमें शामिल हों तो ये पूरे हो जाएँगे। हालाँकि, अपने अधिकारियों को ऐसी ख़राब परिस्थितियों में काम करते देखना मेरे लिए वाकई बहुत दुखद है।”

उन्होंने पिछली आप सरकार पर अपने शीश महल बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च करने और कार्यालयों के सुधार पर कोई पैसा खर्च न करने का आरोप लगाया। गुप्ता ने कहा, “उन्हें (आप) कार्यालयों की मरम्मत के लिए निवेश करने का समय नहीं मिला, लेकिन अपने लिए शीश महल बनाने के लिए 70 करोड़ रुपये थे। अगर उन्होंने यहाँ 2-4 करोड़ रुपये का निवेश किया होता, तो कम से कम कुछ कार्यालय तो अच्छा प्रदर्शन कर पाते।” दिल्ली की मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि वह सभी विभागों के लिए नए कार्यालयों का निर्माण सुनिश्चित करेंगी, एक अनुकूल कार्य वातावरण तैयार करेंगी और प्रभावी कार्य के लिए उन्हें पर्याप्त कार्यस्थल प्रदान करेंगी। उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली का एक बिल्कुल नया सेक्टर बनाया जाना चाहिए जहाँ हर विभाग को जगह मिले। हम आज ही इस प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। हम दिल्ली के अपने नए सेक्टर के लिए एक जगह ढूँढेंगे…जहाँ हमारे सभी विभाग स्थित हो सकें। मौजूदा खराब हालात के बावजूद, हम अपने अधिकारियों को नहीं बख्शेंगे और उनकी मदद करेंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button