इस्लामाबाद. पाकिस्तान के बन्नू इलाके में आम जनता पर गोली चलाने का आदेश सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने दिया था. पाकिस्तानी फौज में पड़ी फूट से असीम मुनीर का अपने ही कमांडर से हुई बातचीत का ऑडियो लीक हुआ है. इससे जनरल असीम मुनीर की पोल खुल गई है. सेना द्वारा की गई सीधी गोलीबारी में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के बन्नू इलाके में आतंकवादियों द्वारा सेना की छावनी पर आत्मघाती हमला किया गया था. इस दौरान पाकिस्तान सेना के आठ जवान मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे. इस दौरान हुई गोलीबारी में अनेक स्थानीय लोग भी घायल हुए थे. इस गोलीबारी की घटना को लेकर अगले दिन वहां के स्थानीय संगठनों ने अमन मार्च निकाला था.
इस अमन मार्च में निहत्थे स्थानीय पश्तो निवासी शामिल थे. उन पर पाकिस्तानी फौज ने सामने से गोलियां चलाईं. जिसके चलते 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे. उसे समय पाकिस्तानी फौज ने यह दावा किया था कि उन्होंने कुछ गोलियां हवा में चलाई थी और कुछ गोलियां स्थानीय लोगों को लग गईं. लेकिन अब बन्नू इलाके में हुई इस बड़ी वारदात के बाद पाकिस्तानी फौज में ही फूट पड़ गई है. पाकिस्तानी फौज के जरनल असीम मुनीर का ऑडियो ही लीक हो गया है. जिसके चलते खौफनाक सच्चाई सामने आई है. जो ऑडियो लीक हुआ है उसमें जनरल असीम मुनीर से उनका बन्नू स्थित स्थानीय कमांडर बातचीत कर रहा है.
‘सीधे गोली मारो’
इस बातचीत में बन्नू का स्थानीय कमांडर वहां के हालात की जानकारी दे रहा है. बन्नू का कमांडर कहता है कि सर बन्नू की हालत बहुत खराब है. आवाम सड़कों पर निकल आया है और मौजूद है. इसके हवाले से आप हमें क्या हुकुम करते हैं कि हम इन्हें किस तरह से डील करें और किस तरह से इनको कंट्रोल करें. आप हमें ऑर्डर करें कि हम क्या कर सकते हैं? जवाब में जनरल असीम कहते हैं कि जो लोग विरोध प्रदर्शन के लिए निकले हैं, उनको खत्म कर दो, सीधे गोलियां चलाओ. इनकी बदमाशी को खत्म करो. दिलचस्प यह भी है कि इसके बाद पश्तो प्रदर्शनकारियों पर सेना ने सीधे सामने से गोलियां चलाई और इसमें 20 से ज्यादा लोग मारे गए. मामले के तूल पकड़ने के बाद पाकिस्तानी सेना में दो गुट बन गए और एक गुट ने बातचीत का यह ऑडियो लीक कर दिया. पाकिस्तान फौज के बन्नू स्थित अधिकारियों का कहना था कि हमने वही किया जो हमें आदेश मिला.
read more : संसद में कंगना ने उठाया BJP के ड्रीम प्रोजेक्ट का मुद्दा, मंडी के लिए मांगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.