अहमदाबाद: गुजरात की क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम घोषित किया है। शेखावत का दावा है कि अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने करवाई थी, और इसीलिए वह लॉरेंस के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। इस इनामी राशि को उस पुलिसकर्मी को देने का वादा किया गया है, जो लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा। करणी सेना ने यह भी आश्वासन दिया है कि उस पुलिसकर्मी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी वह खुद उठाएगी।
शेखावत का सख्त संदेश: ‘भयमुक्त भारत की जरूरत’
डॉ. राज शेखावत ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को भयमुक्त जीवन जीने की जरूरत है, और लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों का अंत जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं, बल्कि भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यकता है।” शेखावत ने केंद्र सरकार से मांग की है कि लॉरेंस बिश्नोई का जल्द एनकाउंटर किया जाए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में शेखावत ने दोनों हाथों में बड़ी अंगूठियां पहने हुए, सार्वजनिक रूप से इनाम की घोषणा की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा, उसे 1 करोड़ से अधिक की इनामी राशि दी जाएगी। शेखावत ने यह भी कहा कि करणी सेना उस पुलिसकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई का नाम
अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, जो करणी सेना के अध्यक्ष थे, की हत्या 5 दिसंबर 2023 को राजस्थान के जोधपुर में उनके घर में घुसकर की गई थी। हमलावरों ने मुलाकात के बहाने उनके घर में प्रवेश किया और उन्हें गोली मार दी। इस निर्मम हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, और तभी से करणी सेना के नेता शेखावत ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया हुआ है।
शेखावत का यह कदम लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ उठाए गए एक बड़े अभियान का हिस्सा है, जिसमें अब खुले तौर पर पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है कि वे इस कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर करें और समाज को भयमुक्त बनाएं।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.